उत्तराखण्ड

बच्चियां चुराने का आरोप लगाकर युवकों ने साधू को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। बच्चियां चुराने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर क्षेत्र में एक फक्कड़ साधु की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। लोग साधू की पिटाई को मूकदर्शक बनकर देखते रहे। किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नही की।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ज्वालापुर के प्रेमनगर आश्रम के बाहर दो युवकों ने एक फक्कड़ साधु को बुरी तरह से पीटा। पिटाई करने वाले युवक साधू की पिटाई करते हुए लगातार पूछ रहे थे कि बच्चियां कहां गई। युवकों ने सिर्फ बच्ची चुराने के शक पर साधु को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो रहम की भीख मांगता रहा। यहां सबसे हैरानी की बात ये है कि किसी ने इन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश तक नहीं की। इस कारण युवक बेरहमी से साधु की पिटाई करते रहे। जबकि, प्रेमनगर आश्रम के पास बैंक के गार्ड और दुकानदार रहते हैं। बताया जा रहा है कि  यह साधु इस इलाके में काफी समय से सड़क किनारे रहता था। लेकिन इन युवकों का आरोप था कि साधु के वेश में बच्चा चोर है। यह कई बच्चों को चुरा चुका है। युवकों को देख लग रहा था कि मानों दोनों ने कोई नशा किया हुआ हो। यह देखते हुए मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डांटा तो युवकों ने पीटना बंद किया। तब कहीं जाकर साधू की जान बची

Related Articles

Back to top button