उत्तराखण्डराजनीति

भाजपा महिला नेत्री रेखा आर्य ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित हल्दूधार निवासी भाजपा महिला नेत्री एंव बूथ अध्यक्ष रेखा आर्य ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा देकर लालकुआं विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देने का ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं की भावना के विपरीत लालकुआ विधान सभा सीट पर टिकट का वितरण किया है। यहां बिन्दूखत्ता क्षेत्र के तिवारी नगर ,शान्ति नगर ,संजयनगर ,घोड़ानाला,हल्दूचौड़ सहित हल्दूधार में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने अपना ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया।
उन्होंने अपनी नाराजगी का कारण बताया कि भाजपा ने यहां कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज किया और टिकट वितरण में सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया। मतदान में अब मात्र 7 दिन रह गए हैं और इन परिस्थितियों में किसी भी पार्टी के लिए पुराने नेताओं की नाराजगी महंगी साबित हो सकती है। बता दे कि लालकुआं सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मैदान में है जो पहले ही भाजपा को इस सीट पर कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। इन परिस्थितियों में भाजपा के लिए इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है।

Related Articles

Back to top button