राजनीति

विधायक गणेश जोशी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

मसूरी। मसूरी में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वाले तीन स्कूलों के 5 छात्रों को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से प्रत्येक सम्मानित छात्र एवं छात्राओं को 21 सौ रुपये की धनराशि प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की और लायब्रेरी अम्बेडकर चैक स्थित जीर्ण शीर्ण सरकारी प्राइमरी पाठशाला की मरम्मत के लिए 5 लाख रु देने की भी घोषणा की।
       इस अवसर पर विधायक जोशी ने कहा कि बहुत ही कठिन परिस्थितियों में इन बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है, और अगर इन बच्चों को भविष्य में उनसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो वे यथासंभव मदद करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पंकज शर्मा, मदन मोहन शर्मा, मनोज रायल, मोहन पेटवाल, मुकेश धनाई, कुशल राणा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button