राजकाज

मसूरी में गढ़वाल सभा भवन के लिए भूमि के संबंध में पर्यटन सचिव से मिले विधायक जोशी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से मुलाकात कर मसूरी में शिफन कोट में गढ़वाल सभा भवन हेतु भूमि प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि गढ़वाल सभा सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र हैं और गढ़वाल की सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के लिए संस्था का अहम योगदान रहता है। विधायक जोश ने बताया कि गढ़वाल सभा भवन निर्माण को भूमि प्रदान किये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी विभाग को निर्देशित किया है।
     विधायक जोशी ने अवगत कराया कि देहरादून मसूरी रोपवे उनके लिए मत्तवाकांक्षी परियोजना है और इस परियोजना के निर्माण के बाद मसूरी में पर्यटकों का आवागमन और अधिक बढ़ जाऐगा। उन्होनें कहा कि आगामी वर्षो में मसूरी में पर्यटन बढ़ने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत मसूरी के निकटवर्ती पर्यटक क्षेत्रों का विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाथीपांव, जार्ज एवरेस्ट जैसे पर्यटक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। विधायक जोशी ने रोबर्स कैव गुच्छुपानी को पर्यटन सर्किट के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार धनावंटन करने जा रही है। उन्होनें कहा कि रोबर्स कैव का विकास प्राथमिकता पर किया जाऐगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने विधायक जोशी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होनें कहा कि मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसका कार्य सम्बद्ध किया जाऐगा।

Related Articles

Back to top button