उत्तराखण्ड

साइबर ठगी के मामलों में दिखाएं गंभीरताः एसपी

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। जनपद के विवेचकों व थाना प्रभारियों के साथ वीसी के माध्यम से जुड़कर एसपी ने लम्बित अभियोगों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साइबर ठगी के मामलों में गम्भीरता के साथ कार्यवाही करने को कहा।
गुरूवार को एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने वीसी के माध्यम से जुड़कर लम्बित अभियोगों की समीक्षा की। उन्होंने कतिपय विवेचनाओं में अपेक्षित प्रगति न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। सभी विवेचकों को साइबर ठगी के मामलों में गम्भीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तथा साइबर सैल के माध्यम से आवश्यक तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए अपराध अनावरण करना सुनिश्चित करेंगे। लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button