Uncategorized

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने होली खेल दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिलें

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग मार्ग दर्शन शिविर में फूलों की होली खेल होली की शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर दिव्यांगों को ट्राइ साइकिलें भी वितरित कि गईं।
            द्वारका चैक स्थित एक ऑफिस में इस आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. एस फारुख ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की शेरो शायरी से सभी का दिल मोह लिया। इस अवसर पर आप प्रवक्ता रविन्द्र आनन्द ने गीत रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे गाकर माहौल को होली मय बना दिया। कई दिव्यांगों ने आप बीती सुनाई कि संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी का पूर्ण सहयोग मिलने के कारण आज हम अपना रोजगार चला कर जरूरत मंदों को सहयोग कर रहें हैं। इस अवसर पर दिव्यांग हर्ष एवं पूनम को ट्राई  साईंकल, गुलिस्तां खानम जो कि सलाई सेंटर चलाती हैं को एक सिलाई मशीन दी जबकि जरूरतमंदों को बैसाखियाँ एवं एक स्टिक वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर केजी बहल ने करते हुए कहा कि गुलशन जी दिव्यांगों के लिये बहुत अच्छा कार्य कर रहें हैं। कार्यक्रम में आर के बख्शी, सेवा सिंह मठारु, रविन्दर आनन्द, डडोना जी, मिसेज गुलिस्तां खानम, अनीता शर्मा आदि उपस्थित थे स कार्यक्रम में सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पुरी तरह पालन किया गय

Related Articles

Back to top button