अपराध

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में रिश्तेदार ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने रिश्तेदार के साथ शामिल दो युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्होंने घटना करने में आरोपी की मदद की है। मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक बीती रात को सोते हुए प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी है। मृतक की शिनाख्त रविंद्र पुत्र ब्रजवीर निवासी जमालपुर कला के रूप में हुई है। जबकि हत्या करने वाले आरोपी का नाम पेनल्टी और कुमार बताया जा रहा है। पास के ही सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तमंचा लेकर जाते हुए फुटेज भी सामने आई है।

घटना बीती रात करीब 2:15 बजे की है, जब बबलू अपने घर में सोए हुए थे। तभी अचानक तेज की आवाज आई और परिजन उठे। बाहर वाले कमरे में सोए बबलू के पास जब पत्नी राजबाला पहुंची तो खून से लथपथ बबलू पड़ा था। कुछ ही देर में बबलू ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि आरोपी ने कमरे में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर के सिर में गोली मारी। रात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सिटी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बबलू का रिश्तेदार तमंचा लेकर घर की ओर जाता दिख रहा है। कुछ ही देर बाद घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गया। प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने रिश्तेदार और उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात में मुख्य आरोपी के साथ घटना के समय मौजूद थे। बीते रविवार की रात को बबलू और उनके दोस्त सुखपाल का मामूली बात को लेकर आरोपी रिश्तेदार से विवाद भी हुआ था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि फुटेज के अनुसार संदिग्ध आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button