Uncategorized

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया बुरासखण्डा का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

-25 लाख से बुरासखण्डा में बनेगी झील, पर्यटन के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बुरासखण्डा में क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के माध्यम से झील का निर्माण होने जा रहा है। यह झील पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि अत्यधिक सफल साबित होगी।
शुक्रवार को वन विभाग मसूरी के अधिकारियों संग बुरासखण्डा पहुॅचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुरासखण्डा को नये पर्यटक स्थल बनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत का धन्यवाद किया। विधायक जोशी ने बताया कि यह झील 25 लाख की लागत से बनायी जा रही है और इसमें गजीबों एवं सैल्फी व्वाइंट एवं कलाकृतियां बनाय जाऐगी। विधायक जोशी ने खुशी जताई कि इस झील के बनने के बाद बुरासखण्डा में ही रोजगार सृजन भी होगा और स्थानीय लोगों को भांति-भांति प्रकार का रोजगार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम, सुन्दर सिंह पयाल, राजपाल मेलवाल, राम सिंह, मोहन सिंह, ब्रहम दत्त जोशी, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button