उत्तराखण्ड

नगर परिक्रमाः गुरु राम राय महाराज के जयकारों से भक्तिमय हुई द्रोण नगरी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। झण्डा मेले के तीसरे दिन श्री गुरू राम राय दरबार से नगर परिक्रमा का शुभारम्भ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संगत गुरू राम राय महाराज की जय, श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज की जय के नारों से द्रोण नगरी भक्तिमय हो गयी। नगरवासियों ने कई स्थानों पर नगर परिक्रमा का फूलों से स्वागत किया।
आज यहां झण्डा मेले के तीसरे दिन प्रत्येक वर्ष की भांति प्रातः श्री गुरू राम राय दरबार साहिब से नगर परिक्रमा का शुभारम्भ हुआ। नगर परिक्रमा में हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे तथा नगर परिक्रमा के शुरू होते ही गुरू राम राय महाराज की जय, महंत देवेन्द्र दास जी की जय के जयकारे लगने लगे। नगर परिक्रमा झण्डे साहिब से सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल बिन्दाल पहुंची जहां पर बाहर से आयी संगतों को बिदाई दी गयी। जिसके बाद नगर परिक्रमा तिलक रोड, टैगोर विला, घंटाघर चौक पहुंची इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर नगर परिक्रमा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत हुआ। नगर परिक्रमा घंटाघर से पलटन बाजार पहुंची। यहां से नगर परिर्व्रफमा रीठा मण्डी होते हुए श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर पहुुंची जहां पर संगतों ने श्रीमहंत साहिबान की समाधि पर माथा टेका जिसके बाद नगर परिक्रमा का दरबार साहिब में समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button