अपराधउत्तराखण्ड

एएनटीएफ, पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में नशा तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम, स्थानीय पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख रुपए बतायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते कुछ समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को सूचना मिल रही थी कि कुंमाऊ क्षेत्र में एक अंर्तराज्यीय ड्रग्स तस्कर सक्रिय है। सूचना की जांच के बाद ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल शाम स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जनपद पिथौरागढ़ के थाना मुनस्यारी क्षेत्र के मदकोट रोड से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से करीब 1 किलो 616 ग्राम चरस बरामद की गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम उत्तम सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी साईपोलो थाना मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ बताया। बताया कि वह पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था और वह यह चरस अपने गांव में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहा था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में आठ लाख रूपये आंकी गयी है।

Related Articles

Back to top button