राष्ट्रीय

प्रदेश में 510 नए कोरोना संक्रमित मिले, 17 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में 510 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 881 मरीजों को स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51991 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42368 पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 6987 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 6477 सैंपल निगेटिव 510 पॉजिटिव मिले। देहरादून जिले में सबसे अधिक 204 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 116, ऊधमसिंह नगर में 56, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 28, चमोली में 17, चंपावत में 16, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, पौड़ी में पांच, बागेश्वर में दो और टिहरी जिले में एक कोरोना मरीज मिला है। सोमवार को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छह, एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में तीन, सिनर्जी हॉस्पिटल में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। मरने वालों की कुल संख्या 669 हो गई है। 

—————————-

देहरादून जिले में 204 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकली

देहरादून। देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 204 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14150 हो गयी है, जिनमें कुल 11020 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  2757 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1670 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 159 आईसीयू बैड रिक्त हैं।

Related Articles

Back to top button