निरंकारी बाल संत समागम बच्चों को आध्यात्मिक विचारधारा से जोड़ता

देहरादून। प्यार एकता और ज्ञान का संगम है निरंकारी बाल संत समागम, वर्तमान परिवेश में आधुनिक एवं वैज्ञानिक स्तरीय शिक्षक व्यवस्था जहां एक और बच्चों के वैज्ञानिक नजरिए को मजबूत आधार देता है, वहीं दूसरी ओर ऐसे बाल संत समागम द्वारा उनमें संतो पीर पैगंबरों के प्रति श्रद्धा अपने से बड़ों, माता-पिता, गुरुजनों के प्रति आज्ञाकारिता को समाहित करने का मजबूत माध्यम जो उनको गलत रास्तों पर जाने से रोकता है।
उक्त आशय के उदगार दिल्ली से पधारे प्रदीप अरोड़ा ने हरिद्वार रोड बायपास स्थित निरंकारी सत्संग भवन के तत्वाधान मैं उमड़े जन सैलाब को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का पावन संदेश देते हुए व्यक्त किये-उन्होंने आगे अपने विचारों में फरमाया आज इस बाल संत समागम में बाल संतों ने प्रस्तुत की अनेकों कलाकृतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि, निरंकारी मिशन सारी मानवता का मिशन है, यह मिशन वसुदेव कुटुंबकम, अनेकता में एकता, यूनिवर्सल ब्रदरहुड, जहां पर हर भाषा वेशभूषा को अपनाने वाला एक साथ बैठकर इस परमात्मा से जुड़कर हर एक से प्यार करता है। मसूरी जोन के हरभजन सिंह एवं स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी ने इस बाल संत समागम में पधारे सभी का आभार प्रकट किया।