यूकेडी से निष्कासित किए गए लोगों का कोई वजूद नहींः ऐरी
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि उत्तराखंड क्रांति दल एक है, कुछ बाहरी तत्वों के इशारे पर दल के कुछ लोगों ने अनुशासनहीनता और अराजकता फैलाई, उन सभी पर कार्यवाही करते हुए दल से छः साल के लिए निष्कासित किया गया हैं। निष्कासित लोगांे के द्वारा दल के नाम प्रयोग करना तथा किसी भी प्रकार बैठक सम्मलेन करना अवैध हैं। जो निष्काषित व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया गया उनपर अपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। उन्होंने ये भी कहाँ हैं कि कार्यालय पर कब्जा करने वाले निष्कासित लोग व कोटद्वार में सम्मलेन करने वाले निष्काषित लोगों का कोई वजूद नहीं हैं, ये लोग बाहरी लोगों के इशारे पर उक्रांद को कमजोर करने की चेष्टा कर रही हैं, इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, दल का संगठन, उनकी सभी इकाईया मेरे नेतृत्व में संगठित हैं। दल किसी भी प्रकार की अराजकता और अनुशासनहीनता को कतई बर्दास्त नहीं होगा, साथ ही कोई भी सदस्य निष्काषित व्यक्तियों के साथ रहेगा अविलम्ब उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। प्रेस वार्ता में दल के संरक्षक दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, सुरेन्द्र कुकरेती, महेन्द्र सिंह रावत, ललित बिष्ट, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास, बहादुर रावत, देवेश्वर भट्ट, विजय बौडाई, मोहन असवाल,अशोक नेगी, राजेंद्र बिष्ट,राजेंद्र प्रधान,बिजेंद्र रावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरीश सनवाल ने शौर्य दिवस पर पार्टी की सदस्यता ली उनको श्री ऐरी, श्री भट्ट, श्री पंवार ने माला पहना कर स्वागत किया।