उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन का नामांकन अधिवेशन आयोजित
देहरादून। गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की 30 जून को होने वाले द्वितीय वार्षिक अधिवेशन के लिए नामांकन संपन्न हुआ। प्रांतीय बैठक में निर्वाचन समिति की अध्यक्ष अंजना भौमिक, लक्ष्मी पुनेठा, सदस्य बबीता भाटिया, ऋतु सिंह, रश्मि कठैत, एवं गिरीश उनियाल की देख रेख में आवेदन सम्मेलन संपन्न हुआ।
प्राप्त आवेदनों में कुल 07 पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के हेतु 04, महामंत्री पद हेतु 03, कोषाध्यक्ष पद हेतु 02, प्रदेश प्रभारी हेतु , संगठन मंत्री एवं गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष हेतु 01-01 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 06 आवेदन अयोग्य घोषित किए गए। इसी क्रम में अन्य 03 प्रत्याशियों ने भी पसंदीदा प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए अपना आवेदन वापस ले लिया। नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों की सूची में भारती जुयाल प्रदेश अध्यक्ष, एल्विना मैंथ्यू प्रदेश महामंत्री, मस्तराम प्रदेश कोषाध्यक्ष, वीना शाह प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरीश उनियाल प्रदेश प्रभारी, छवि घिल्ड़ियाल गढ़वाल मंडल अध्यक्ष चुने गए। चुनाव समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 30 जून के नर्सिंग अधिवेशन में वर्तमान कार्यकारणी का त्याग पत्र एवं नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यालय में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें समस्त नर्सिंग अधिकारी आमंत्रित होंगे। चुनाव समिति के साथ-साथ निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला, प्रांतीय महामंत्री कांति राणा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विद्या चौबे, शालिनी चौधरी, पुरुषोत्तम त्यागी की उपस्थित में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।