उत्तराखण्डराजनीति

शहीद भगत सिंह की जयंती पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया ने किया रक्तदान

-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर लगाया रक्तदान शिविर

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर लगाया अधिक जानकारी देते हुए गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश अनुसार आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह जिन्होंने देश के लिए अपने लहू की एक एक बूंद तक निछावर कर दी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज आम आदमी पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संकल्पित है एवं जिस प्रकार हमारे देश में रक्त की कमी के चलते लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी में अपनी ओर से यह छोटा सा प्रयास किया है एवं समय-समय पर प्रदेश कार्यालय में रक्त दान शिविर लगते रहते हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सदैव से ही त्याग करती आई है एवं महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, आजाद अली ,अशोक सेमवाल, श्याम बाबू पांडे, योगेंदर चौहान, सुशील सैनी ,सीपी सिंह, बलजीत सिंह ,सत्य लाल, रोहित ,करण ,इकबाल राव ,भजन सिंह, हारून मलिक ,सोनू कुमार, प्यारा सिंह, अखिल गुप्ता, सुभाष पासवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button