उत्तराखण्ड

नीट यूजी पेपर लीक के खिलाफ एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ख़बर शेयर करें

देहरादून। नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही एलटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 33 लाख युवाओं को न्याय दिलाए जाने की मांग उठाई। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि नीट यूजी और यूजीसी-नेट दोनों परीक्षाएं परीक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले नीट यूजी का पेपर लीक होता है, उसके बाद यूजीसी-नेट के पेपर में धांधली होती है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। विकास नेगी ने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं को एनटीए आयोजित करवाता है, लेकिन नेशनल टेस्ट एजेंसी की तरफ से जो भी परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं, वह धांधली की भेंट चढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की तरफ से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि कितने युवा एनडीए के विरोध में हैं। एकत्रित किए गए डाटा को जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button