उत्तराखण्ड
संविधान के अनुपालन की शपथ दिलाई

ख़बर शेयर करें
देहरादून। भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के बीच संविधान के महत्व का प्रसार करने और डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों का प्रसार करने के लिए प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निणर्य लिया गया है। आज वन अनुसंधान संस्थान के मुख्य भवन के दीक्षान्तगृह में वन अनुसंधान संस्थान निदेशक, डा0 रेनू सिंह ने भारत के संविधान की उ६ेशिका का संस्थान कमिर्यों के समक्ष उल्लेख किया व इसके अनुपालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, वैज्ञानिक व कमर्चारी मौजूद थे।





