उत्तराखण्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश/रायवाला। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 टीकाकरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए चिकित्सकों को शाबाशी भी दी।
रायवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया साथ में औषधि स्टॉक व वितरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी जानकारी प्राप्त की स श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुझे बेहद खुशी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग स्वयं की प्रेरणा से टीकाकरण के लिए बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य टीम का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा है कि जिस तल्लीनता और सक्रियता से स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं वह सराहनीय है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद मिश्रा,  आयुष चिकित्सा अधिकारी  डॉ आशुतोष मिश्रा, एम्स ऋषिकेश के अजयवीर सजवान एवं पीएचसी रायवाला का स्टाफ भी उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button