उत्तराखण्ड

ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दी दस्तक, 23 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। 23 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। जोकि इसी महीने की आठ तारीख को स्कॉटलैंड से लौटी थी। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी।
एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। महानिदेशक ने कहा कि लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद युवती घर पर ही आईसोलेट हो गयी। युवती को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आईसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है। जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है। उसके माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है। डॉ बहुगुणा ने देहरादून में पहला केस के मिलने पर जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं। सर्तकता एवं सावधानी से कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने राज्य नागरिकों से यह भी अपील की कि घर से बाहर निकलने पर सदैव मास्क लगाएं। महानिदेशक ने सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाने के लिए भी अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button