बॉबी पंवार को टिहरी लोकसभा सीट से टिकट दिलाने की जुगत में कांग्रेस का एक धड़ा
-प्रीतम विरोधी गुट हुआ सक्रिय, एक तीर से साधना चाहता है दो निशाने

देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने की प्रीतम सिंह की सार्वजनिक घोषणा के बाद कांग्रेस किसी सशक्त दावेदार की तलाश में है। इसी बीच कांग्रेस का एक धड़ा उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को टिहरी सीट से टिकट दिए जाने की पैरवी कर रहा है। भाजपा ने महारानी राज्यलक्ष्मी शाह को तीसरी बार टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अभी टिहरी समेत राज्य की पांच में से किसी भी सीट के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। दिल्ली में दावेदारों को लेकर मंथन चल रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह ने महारानी के खिलाफ चुनाव लडा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार स्वाभाविक रूप से प्रीतम इस सीट से कांग्रेस के स्वाभाविक दावेदार हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जताई है। उनके अलावा कांग्रेस के पास अब तक टिहरी से कोई मजबूत दावेदार सामने नहीं आया है।
इन परिस्थितियों में कांग्रेस के भीतर एक धड़ा प्रीतम के चुनाव लड़ने से इंकार को मौके के रूप में देख रहा है। वो चाहता है कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को टिकट दिया जाए और इसके लिए दिल्ली में पैरवी भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, बॉबी पंवार को टिकट दिलवाकर पार्टी का एक धड़ा एक तीर से दो निशाने साधना चाहता है। उसे लगता है कि यदि बॉबी को टिकट मिलता है तो वह प्रीतम सिंह के विकल्प के रूप में उभर सकते हैं। बॉबी का जुड़ाव जौनसार बावर क्षेत्र से है। फिलहाल प्रीतम जौनसार बावर में मजबूत स्थिति में हैं। यदि बॉबी को टिहरी से चुनाव लड़ाया जाता है तो भविष्य में वह प्रीतम का विकल्प बन सकते हैं। दूसरा, बॉबी पंवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हैं और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार मुखर रहते हैं। कुछ कांग्रेसियों का मानना है कि बॉबी के साथ बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं, यदि बॉबी को टिकट मिलता है तो वह भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी को चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कविकलेगौर है कि कांग्रेस के कुछ नेता पिछले कुछ समय से बॉबी पंवार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते आए हैं। इधर, बॉबी पंवार टिहरी लोकसभा सीट से खुद के चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं।