राष्ट्रीय

शनिवार को भारतीय सेना के अंग बन जाएंगे 325 युवा कैडेट, उत्तराखंड के 24 कैडेट पास आउट हो रहे

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में 325 युवा कैडेट शनिवार को भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे। भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। आईएमए में पास आउट होने वाले कैडेटों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 50 कैडेट होंगे। वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा के 45 और तीसरे नंबर पर बिहार के 32 कैडेट शामिल हैं। उत्तराखंड से भी 24 कैडेट पास आउट हो रहे है। जून में बीती पीओपी में कोरोना संक्रमण के चलते पास हुए 333 भारतीय कैडेटों परिजन इस एतिहासिक पल का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

हाल में संक्रमण काल जारी है, फिर भी आईएमए ने इसमें कुछ छूट दी है। इस बार पीओपी में कैडेटों के दो परिजन पीओपी में शामिल हो पाएंगे। हालांकि, पीओपी से पहले उन्हें 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बीते जून में हुई पीओपी में कैडेटों के कंधों पर स्टार लाने की भूमिका सैन्य अफसरों और प्रशिक्षकों ने निभाई थी। इस बार कैडेटों के परिजन ही इस रश्म को पूरा करेंगे। मूल रूप से नेपाल के निवासी और हाल में भारत में निवास कर रहे चार कैडेट भी भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहा हैं। नेपाली नागरिकों को भारत में शरण के दौरान कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके तहत भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका भी वह पाते हैं। जबकि मित्र राष्ट्रों के 70 कैडेट भी आज पास आउट हो रहे हैं। बीती पीओपी में कैडेटों की पीपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षकों और सैन्य अफसरों ने परिजनों की भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस बार कैडेटों के परिजन ही इस रश्म को पूरा करेंगे। हालांकि, पीओपी में शामिल होने वाले कैडेटों के परिजनों को अपनी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट भी 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button