विश्व पर्यावरण दिवस पर लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्पः वृक्षमित्र डा. सोनी

देहरादून। पर्यावरण दिवस की पूर्व दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज मरोडा सकलाना में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत वृक्षमित्र नाम से मशहूर शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की महात्त्वता व उद्देश्यों पर देहरादून आशिमा विहार से ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुकेश रावत पत्रकार थत्यूड़ व वीरेंद्र वर्मा पत्रकार कैम्पटी तथा हरिद्वार से पवन कुमार थे।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व वृहद पौधारोपण कर पर्यावरणीय संतुलन बनाने का हैं। लेकिन मनुष्य ने अपने भोगवादी प्रवित्ति के कारण इनका दोहन करना सुरु कर दिया जिसके कारण आज जलवायु में परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं। समय रहते हमने इन असुलतनल कारकों को नही रोका तो आनेवाले समय में इसके गंभीर परिणाम मानव व प्राणी जीवन को भूकतेने पड़ेंगे। हमें धरातल पर बदलते परिवेश को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की महत्व व उद्देश्यों को समझना होगा तभी पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से हम खुश व सुरक्षित रह पाएंगे।
मुकेश रावत पत्रकार थत्यूड़ ने अपने सम्बोधन में कहा जीवन एक अनमोल हैं इसकी सार्थकता तब सिद्ध होगी जब हम इसका लाभ अपने आनेवाली पीढ़ी को दे पाएंगे। वर्तमान में जिस तरह वातावरणीय असंतुलन हो रहा है उसके दोषी कही ना कही हम है जो प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं। आज जरूरत है इन्हें बचाने की तभी हम व हमारा समाज सुरक्षित रहेगा।
वीरेंद्र वर्मा पत्रकार कैम्पटी ने कहा समाज को सृजन करने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका हैं उन्हें तत्प्रता से इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। आज हम पर्यावरण बचाने की बात नही कर रहे हैं बल्कि अपने जीवन व आनेवाले पीढ़ी के भविष्य को बचाने की बात कर रहे हैं। हमे अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए समाज को स्वच्छ, सुंदर व पौधारोपण कर जन जन को जागरूक व प्रेरित करना होगा तभी एक अच्छा समाज का निर्माण होगा।
पवन कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लेनी की बात कही। कार्यक्रम में दीपक नेगी, दीपक हटवाल, आशा, साक्षी, प्रवीन रावत, अंकित मनवाल, अंकित नेगी, हरीश सेन्द्री, सागर नेगी, जसपाल सिंह, राहुल आदि सम्मलित हुए।