उत्तराखण्डराजनीति

आप का हर घर दो दस्तक अभियान पकड़ रहा तेजी

-हर विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से चल रहा है अभियानः उमा सिसोदिया, आप प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आप पार्टी का हर घर दो दस्तक अभियान बडी जोर शोर से पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रहा है। आप पार्टी के कार्यकर्ता 30 टीमों के रुप में हर विधानसभा में प्रचार प्रसार डोर टू डोर कर रहे हैं। हर टीम में 5 , 5 सदस्य हैं जो हर घर दस्तक देकर आप पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं।
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि 5 ,5 लोगो की 30 टीमें हर विधानसभा में हर घर दस्तक दो अभियान के तहत प्रचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड गाईडलाईनस का पार्टी पूरी तरह से पालन कर रही है और इसके तहत पार्टी डूार टू डोर कैंपेनिंग के साथ ही वर्चवल रैली भी आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी के हर घर दस्तक दो अभियान से लोग काफी उत्साहित हैं। आप पार्टी लगातार प्रचार प्रसार को तेज कर रही है। आप पार्टी बता रही है कि कैसे आप की सभी 5 गारंटी को आप की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों का पार्टी के प्रति रेस्पोंस बहुत अच्छा आ रहा है और लोग अब बदलाव के लिए वोट की बात कह रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी से जनता परेशान हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता बदलाव करते हुए आप पार्टी की सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button