कंटेनर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

देहरादून। सेलाकुई क्षेत्र के धूलकोट तिराहा के पास कन्टेनर व एक बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई को देर रात जानकारी मिली कि धूलकोट तिराहा के पास एक कंटेनर और एक बाइक की दुर्घटना हो गई है। जिस पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुये थे तथा मौके पर कन्टेनर खड़ा था। उसके पास ही बाइक पलसर पड़ी हुई थी। दोनों घायल व्यक्तियों को 108 की सहायता से विकासनगर अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया।
जहां पर एक घायल अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू (19) पुत्र रमेश शर्मा निवासी आशाराम इण्टर कालेज विकासनगर देहरादून को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। दूसरे घायल लड़के सन्नी उर्फ सागर ठाकुर निवासी धोबी घाट, विकासनगर (18) को हायर सेन्टर महन्त इन्दरेश अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू के शव को विकासनगर अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना सेलाकुई में खड़ा किया गया है। कंटेनर सिंहनीवाला की तरफ जा रहा था व बाइक सवार देहरादून की तरफ से आ रहे थे।