राज्य में 118 नए कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 118 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है। 34 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 367 हो गई है। इससे पहले राज्य में तीन जुलाई को 158 संक्रमित मिले थे। तब से लेकर शनिवार को पहली बार राज्य में एक ही दिन में सौ से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक 85 मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं। जबकि हरिद्वार में आठ, नैनीताल और पौड़ी में सात-सात, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में तीन, यूएस नगर में दो और उत्तरकाशी जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिला है। राज्य भर में 15 हजार के करीब सैंपलों की ही जांच रिपोर्ट आई जिसमें 118 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सिर्फ 12 हजार से कुछ कम सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत रही है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर धीरे धीरे कम होते हुए 95.94 हो गई है। रानीखेत मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई जिससे कोरोना संक्रमण के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7419 हो गया है।
राज्य में पिछले महीने के मुकाबले संक्रमण की दर भी दोगुना हो गई है। एक दिसम्बर को राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.37 प्रतिशत थी जो शनिवार को 0.78 प्रतिशत रही है। दरअसल राज्य में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना मरीजों में इजाफा शुरू हो गया था। लेकिन एक सप्ताह से इसमें तेजी से बढ़ोत्तरी का ट्रेंड नजर आ रहा है। अब शनिवार को राज्य में सौ से अधिक मरीज मिलने से हडकंप की स्थिति है।