उत्तराखण्ड

ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट की मांग पर पालिका ने की अलाव जलाने की व्यवस्था  

ख़बर शेयर करें

विकासनगर। ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने ऑर्गनाइजेशन की मांग का संज्ञान लेते हुए विकासनगर बाजार में कुछ स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है, इसके लिए पूरी ऑर्गेनाइजेशन एवं आम जनता की तरफ से संगठन अध्यक्ष ने नगर पालिका विकास नगर की अध्यक्ष का धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की थी कि क्षेत्र में पारा 9 डिग्री से नीचे जा रहा है लेकिन नगर पालिका द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, उन्होंने सरकार से तत्काल अलाव जलाने की मांग की थी ताकि रात्रि मुसाफिरों सहित गरीब लोग रात को इस आग अलाव के सहारे जीवित रह सकें।
नगर पालिका अध्यक्षा शांति जुवांठा ऑर्गेनाइजेशन की मांग का संज्ञान लेते हुए शहर में कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है तथा यह भी बताया कि नगर पालिका के द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर स्वयं अलाव जलाने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष का ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग, आशीष मित्तल, गुरमेल सिंह, गुरजीत सिंह, विनोद, हैप्पी, शुभम, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button