उत्तराखण्ड

छात्राओं ने पंचायतीराज कार्यालय का भ्रमण किया

ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में लचाये जा रहे मेरा सपना मेरा लक्ष्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज दिनेशपुर की बालिकाओं ने विकास भवन पहुंचकर समाज कल्याण, पंचायतीराज आदि कार्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कार्यालयो मंे किये जा रहे कार्याे को देखा व जानकारी ली। तत्दपश्चात विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विभिन्न कार्यालयों में किये जाने वाले कार्याे व योजनाओं के बारे में बालिकाओं को विस्तार से अवगत कराया। उन्होने बालिकाओं से कहा कि जहां भी भ्रमण करें उसको नोट करें जो भविष्य निर्माण में सहायक हो। इसके पश्चात बालिकाओं को जिला अस्पताल, वन स्टाप सेन्टर, पोस्ट ऑफिस, कृष्णा अस्पताल आदि का भ्रमण कराया गया व जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनिता रतूड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button