उत्तराखण्ड

महिला को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। मानसिक रूप से कमजोर एक महिला को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथी के हमले से महिला की मौत की सूचना से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक सरोज देवी (55) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर की पिछले काफी समय से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सरोज शनिवार सुबह को वन विभाग की हरनौल चेक पोस्ट के पास से जंगल की तरफ चली गई। जहां हाथी ने उस पर हमला कर दिया। सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जब कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो घटना का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसओ रमेश तनवार ने बताया कि घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दे दी है।

Related Articles

Back to top button