अपराधउत्तराखण्ड

पुलिस ने 2 लाख की चरस पकड़ी, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

टिहरी। नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुये मुनिकीरेती पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये की 2 किलो 210 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार मुखबिरों की सूचना पर गहन जांच-पड़ताल करते हुए मुनिकीरेती थाने के तहत ब्रहमानंद मोड के पास मारुति जैन कार से दो लोगों में हरियाणा जिंद निवासी 28 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र प्रभुदयाल शर्मा और टिहरी चंबा निवासी 29 वर्षीय अंशुल बडोनी पुत्र आनन्द बडोनी से 2 किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई। थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन को सीज कर दिया है। नशे के तस्करों को पकड़ने में एसआई विकास शुक्ला सहित पुलिस कर्मियों में योगेंद्र चौहान, नरेश व प्रलब चौहान ने अहम भूमिका निभाई। मामले में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि नशे को लेकर टिहरी में निरंतर अभियान जारी है। नशे कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

Related Articles

Back to top button