पुलिस ने किया तीन फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार

पौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अपराधियों और अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाए हुई है। साथ ही अपराधियों और चुनाव प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जनपद के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी पौड़ी, धुमाकोट व सतपुली थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं.पुलिस द्वारा इन्हें अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस जनवरी से अभी तक 51 वारंटियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए विभिन्न मामलों के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। बताया कि पुलिस ने 3 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि ये सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे।