उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, मानसूनी सीजन एवं आपदा, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से संबंधित गोष्ठी में सीओ ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित शिकायतों का साप्ताहिक रूप से अनुश्रवण करने को कहा।
पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्ड़ियाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सीओ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी सघन अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाने, मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी की हालत में रखने, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने, थाना प्रभारियों को उनके स्तर से लम्बित शिकायतों का साप्ताहिक रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इस अवसर संचार शाखा, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जल पुलिस, चुनाव सैल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत कई थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button