उत्तराखण्ड

पॉपुलर की लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी टीम ने जंगल से अवैध रूप से कटान कर ट्रैक्टर से ले जाई जा रही पॉपुलर की लकड़ी को पकड़ा है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। ऐसे में वन कर्मियों के कार्यप्रणाणी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर पॉपुलर की लकड़ी भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। कैलाश तिवारी ने बताया कि इन दिनों जंगल में विभागीय लकड़ी की कटाई चल रही हैं, जहां लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों और वन कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, जिसकी सूचना पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लकड़ी तस्कर उत्तर प्रदेश बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो लकड़ी कटान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पकड़े गए तस्करों का नाम अख्तर खान और असमन सिंह है।

Related Articles

Back to top button