उत्तराखण्ड

500 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे  

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने बकायेदारों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अभियान के तहत अब तक 500 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। सरकारी विभागों पर भी निगम का काफी बकाया है।
शनिवार को ऊर्जा निगम के ईई बेगराज सिंह व एसडीओ दरपन सिंह निखुर्पा ने बताया कि मार्च के महीने में बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि पांच हजार से ऊपर के बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। बकायदारों द्वारा बिल जमा करने पर कनेक्शन जोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल पर 1,24,487 रुपये, कोतवाली पुलिस पर 1,13,550, बीएसएनएल पर 2,89,350, पीडब्ल्यूडी पर 3,08,769 रुपये लंबे समय से बकाया हैं। बिजली चोरी के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिनों मोहल्ला खताड़ी में दो और ग्राम मालधन में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते पकड़ा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button