तीन बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे
विकासनगर। ऊर्जा निगम उपखंड हरर्बटपुर ने बिजली बिलों के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बिजली का बिल न चुकाने वाले तीस से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि तीन लाख रुपये का राजस्व वसूला गया।
वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में बकायेदारों के खिलाफ ऊर्जा निगम इन दिनों जगह-जगह अभियान चला रहा है। हरबर्टपुर उपखंड कार्यालय ने छह से अधिक गांवों कुंजाग्रांट, माजरी, जाटोवाला, सभावाला, बद्रीपुर, मेदनीपुर आदि गांवों में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इन गांवों में ऊर्जा निगम की टीम ने तीस से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट डाले। इन उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का करीब छह लाख रुपये की बिजली के बिल बकाया है। जबकि कुछ उपभोक्ताओं ने ऊर्जा निगम की टीम को अपने बिलों का भुगतान किया। जिसमें ऊर्जा निगम की टीम ने करीब तीन लाख रुपये का राजस्व वसूल किया। जिसके बाद इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने से बच गये। ऊर्जा निगम के एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा कि बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। सभी बकायेदार अपना बिल जमा करें। अन्यथा उनके कनेक्शन काटे जायेंगे। ऊर्जा निगम की टीम में अवर अभियंता राजेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, धनवीर, भूपेंद्र, शकील, विजेंद्र, सुरेंद्र आदि शामिल रहे।