पीपी को जेल में दीक्षा दिये जाने के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त
अल्मोड़ा। अंडरवर्ल्ड डान प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को अल्मोड़ा जेल में दीक्षा दिये जाने के मामले में अब शासन स्तर से इसकी जांच कराने के आदेश जारी कर दिये गये है। विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने इस प्रकरण की जांच के लिए अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एंव सुधार सेवा विभाग यश्ंावत सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
बता दें कि अल्मोेड़ा के रानीखेत स्थित खनौइया गांव निवासी प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन का दाहिना हाथ हुआ करता था। जो इन दिनों अल्मोड़ा जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। चर्चाओं का बाजार गरम है कि बीती 5 सितम्बर को कुछ संतो ने जेल में पहुंच कर प्रकाश पांडे को दीक्षा दी थी और जूना अखाड़े का सदस्य बनाया था। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उसे पांच मठो का उत्तराधिकारी बनाने की बात भी कही थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो इसकी जांच शुरू कर दी गयी थी। लेकिन इस प्रकरण को जेल प्रशासन स्वीकार करने को तैयार नही था। उसका कहना था कि जेल के भीतर ऐसी किसी भी गतिविधि को अंजाम नहीं दिया गया है। अब इस प्रकरण में विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है। प्रकरण में जेल के अंदर दीक्षा दिए जाने के संबंध में आवश्यक जांच कर एक सप्ताह में जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।