राजनीति

अधिकारियों की मनमानी पर नकेल की तैयारी, भाजपा संगठन हर जिले में गठित करेगा कार्यकर्ताओं की पांच सदस्यीय कमेटी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शासन-प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बैठाने के लिए भाजपा संगठन प्रत्येक जिले में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन करेगा। यह कमेटी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित की जाएगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधायक भी इस कमेटी से जुड़े रहेंगे।

   अधिकारियों की मनमानी और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा तवज्जो न दिए जाने की शिकायतों को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। रविवार को देहरादून में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में पांच सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में गठित इस टीम में सम्बंधित जिले के चार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। किसी अधिकारी की मनमानी व अन्य शिकायत मिलने पर यह कमेटी सम्बंधित क्षेत्र के विधायक के साथ बैठकर विचार विमर्श करेगी। बैठक में लिए गए निर्णय को प्रदेश नेतृत्व को बताया जाएगा और फिर उससे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री फिर इस बारे में निर्णय लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधरभगत ने इस निर्णय की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button