राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दून पहुंचे, आईएमए की पासिंग आउट परेड में लेंगे भाग

देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईएमए की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच गए। वह शाम करीब चार बजे वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, आईजी वी मुरुगेशन आदि ने उनकी अगुवानी की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राष्ट्रपति चौपर से देहरादून के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत कर पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करेंगे। पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे। इनमें से 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। जबकि आठ मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्कमेनिस्तान की सेना को 68 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। पासिंग आउट परेड में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसलिए इस बार भी विदेशी मेहमान सीमित संख्या में ही पीओपी देखने के लिए आईएमए पहुंच रहे हैं। जबकि जेंटलमैन कैडेट्स के स्वजनों को पास जारी किए गए हैं।