उत्तराखण्डराजनीति

प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीआईजी से मिले कांग्रेसी, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून महानगर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के डीआईजी जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात की। उन्हें शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।  कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि सालावाला से कांग्रेस के पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई। दबंग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने उक्त मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया। देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चमोली, नवीन पयाल, भरत शर्मा, संदीप कुमार, सूर्या राणा, दीप चौहान, पवन खरोला, सुरवीर सिंह, कपिल चौधरी, गंभीर सिंह, सुधीर सुनेहरा, भूपेन्द्र नेगी, प्रिंस  आदि शमिल थे।

Related Articles

Back to top button