स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा
पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, दूधली, देहरादून में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता (हाइजीन) तथा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक ‘ई’ डॉ. अशिष कुमार ने विद्यार्थियों को हाथों की स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि नियमित हाथ धोने की आदत जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने में सहायक होती है।
अपर निरीक्षक (वन) नीलिमा शाह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मानसिक एवं शारीरिक स्वच्छता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ विचार, नियमित व्यायाम तथा खेलकूद विशेष रूप से बालिकाओं के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का समन्वयन वैज्ञानिक ‘सी’ डॉ. विपिन गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों के लिए स्वच्छता और हाइजीन पर एक रोचक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विजयी 20 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल तथा उप-प्रधानाचार्य रहेन्द्र सिंह शाह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मंत्रालय की टीम के सदस्य दीपक रावत, विकास शाह, आकाश कृष्णेंदु बनर्जी, गुरमीत कौर, मनीष छेत्री, विजय, मंगे राम एवं जितेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में 250 स्वच्छता किट (जिसमें नेल कटर, बिस्किट, हैंडवॉश, जूस आदि शामिल थे) विद्यार्थियों को वितरित की गईं ताकि बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया। यह कार्यक्रम नोएडा टेस्टिंग लेबोरेटरी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) द्वारा प्रायोजित किया गया।