उत्तराखण्ड

देहरादून के 57 परीक्षा केन्द्रों पर होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा की 26 नवम्बर को आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग की, शहरी विकास विभाग के अधिशासी अधिकारी परीक्षा की विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए परीक्षा हेतु तैनात जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को भलीभांति समझलें तथा परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही निर्देशित किया जो कार्मिक परीक्षा सामग्री ले जा रहे उनक पास मोबाइल न रहे। सैक्टर मजिस्टेªट आज ही अपने सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख लें।
जनपद देहरादून के 57 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके लिए 25808 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। देहरादून के 51 एवं ऋषिकेश में 6 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित की जानी है, देहरादून के 51 परीक्षा केन्द्रों में 23244 परीक्षार्थी तथा ऋषिकेश में 06 परीक्षा केन्द्रों में 2564 परीक्षार्थी पंजीकृत है। बैठक में जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button