रेलवे ट्रैक पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए खोला गया
हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी के लोगों के विरोध के बाद बंद किया गया रेलवे ट्रैक पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए फिर खोल दिया गया। इससे कॉलोनी के साथ आस-पास के लोगों को काफी राहत हुई है। सोमवार मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर (डीआरएम) आशुतोष पंत काठगोदाम में खुद बंद रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए पहुंचे। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ निरीक्षण के दौरान डीआरएम पंत ने बंद ट्रैक के रास्ते को पैदल और दो पहिया वाहन चालकों के लिए खोलने का आदेश दिया। इसके अलावा डीआरएम पंत ने कर्मचारियों की इस समस्या का स्थाई समाधान का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे यूनियन शाखा सचिव अभिषेक सिन्हा ने बताया कि डीआरएम के निर्णय के बाद रास्ता बंद होने से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। निरीक्षण के दौरान शाखा उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार आदि रहे। गौरतलब है कि इस समस्या के खिलाफ बीते दिन रेलवे मजदूर यूनियन की अगुवाई में रास्ता बंद करने के खिलाफ प्रभावित परिवारों ने प्रदर्शन भी किया था।