राजकाज

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल 30 नवंबर को लेंगे शपथ

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड से नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल 30 नवम्बर को नई दिल्ली में राज्य सभा प्रांगण में शपथ लेंगे। श्री बंसल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने से पहले राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कल देहरादून में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी व सासंद दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सासंद रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व अन्य पदाधिकारियों, मंत्रीगणों से भेट की। श्री बंसल राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से मिले व उनकीं शुभकामनाएं ली तथा उनकी समस्याओं को सुना।
        नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल कल नई दिल्ली में राज्य सभा के मुख्य प्रांगण में अन्य नव निर्वाचित संसद सदस्यों के साथ शपथ लेगें। उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा वैंकया नायडू द्वारा सभी को शपथ दिलाई जाएगी। कोरोना संकट काल मे यह कार्यक्रम बहुत सूक्ष्म रखा गया है तथा कोवीड-19 के सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम होगा। इसमे नेता सदन राज्य सभा,नेता विपक्ष राज्य सभा, उपनेता सदन, उत्तराखंड व अन्य प्रदेश के सांसदों के उपस्थित रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button