राजनीति

शहीदों की पुण्यतिथि पर 60 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने काकोरी कांड के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष ने 60 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 19 दिसंबर 1927 को काकोरी कांड को अंजाम देने वाले देश के तीन वीर सपूतों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। आज ही के दिन ये दिनों देश की आजादी को समर्पित हो गए थे। रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और ठाकुर रौशन सिंह को लखनऊ के पास काकोरी में ट्रेन लूटने के आरोप में अंग्रजों ने फांसी की सजा दे दी थी।काकोरी कांड स्वतंत्रता संग्राम की एक स्वर्णिम घटनाओं में से एक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्नीस तारीख पर हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है। वर्ष 1961 में 19 दिसम्बर के दिन ही भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार से हमने एकरुकता का परिचय दिया उसी प्रकार से हमें सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए भी एकजुट होना होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब सभी रुके हुए विकास कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं।इस अवसर पर विधानसभा ने उन सभी सामाजिक संस्थाओं, संगठनों एवं लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में अपना अहम योगदान दिया। इस अवसर पर राकेश व्यास, ललित मोहन खंतवाल, भास्कर पैन्यूली, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पोखरियाल, नीलम रावत, अशोक रावत, ग्राम प्रधान दीपा राणा, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, हरिशंकर प्रजापति, चंद्र मोहन पोखरियाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button