उत्तराखण्डराजनीति

रविंद्र जुगरान को भाजपा ने दिया प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भाजपा ने वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी नियुक्ति की है। जुगरान इससे पहले संगठन में विभिन्न पदों पर और सरकार में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन कर चुके हैं।
रविन्द्र जुगरान डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ के महासचिव व अध्यक्ष रहे हैं। उत्तराखंड आंदोलन व छात्र आंदोलनों में लगभग 18 बार जेल गये हैं। उत्तराखंड आंदोलन में बरेली सैंट्रल जेल व मैनपुरी जेल में भी बंद रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री व दो बार उपाध्यक्ष रहे हैं।  भुवन चंद्र खंडूरी सरकार में राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष व रमेश पोखरियाल निशंक सरकार में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष रहे हैं भाजपा में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। दो अक्टूबर 1994 रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड के आरोपीयों को सजा दिलाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इनके द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।

Related Articles

Back to top button