उत्तराखण्डराजनीति

आउटसोर्स कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित, एमडी से मिली, बहाली की मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक द्वारा एक उपनल कर्मी को हटाकर उसकी जगह बिजनौर से अपने भाई को नौकरी पर रखने से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने निगम केएमडी गिरजा शंकर पांडे से मिलकर आक्रोश जताते हुए बहाली की मांग की राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस संबंध में वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक जीएस पांडे से मिलकर विरोध दर्ज कराया गया और आउटसोर्स कर्मी को वापस बहाल कराने की मांग की। यदि उपनल कर्मी को बहाल नहीं किया गया तो आर पार की लड़ाई छेड़ दी जाएगी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि प्रभारी डीएलएम प्रमोद कुमार ने उपनल कर्मी अमर शर्मा को बिना वजह गलत तरीके से हटाया और बिजनौर निवासी अपने भाई सत्येंद्र कुमार को उसकी जगह आउटसोर्स पर रख लिया और जब पीड़ित अमर शर्मा ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो इसकी शिकायत जांच मे सही पाए जाने के बावजूद प्रबंध निदेशक जीएस पांडे ने डीएलएम को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने सिफारिश पर लगे डीएम के रिश्तेदार को बर्खास्त करने की मांग की।सेमवाल ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारीगण के साथ वन विकास निगम के मुख्यालय में जाकर प्रबंध निदेशक से कर्मचारी की बहाली की मांग की और सभी अधिकारियों को नियुक्ति के संबंध में आदर्श मानकों को अपनाने के लिए एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि उत्तराखंड विकास निगम में अफसरों की अंधेर गर्दी कोई नया मामला नहीं है। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो सभी नए पुराने मामलों पर पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। इस मौके पर शिव प्रसाद सेमवाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, शांति ठाकुर आदि पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button