प्रदेश में 177 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 243 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में तीन, चमोली में तीन, चंपावत में पांच, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में आठ और उत्तरकाशी में नौ मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 255 हो गई है। इनमें से तीन लाख 25 हजार 9 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2101 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7316 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही किसी की मौत हुई है। अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 459 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 236 मरीज दूसरे राज्यों के हैं। वहीं कुल 95 की मौत हो चुकी है।
देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 37 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 111405 हो गयी है, जिनमें कुल 106510 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 825 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6355 सैम्पल भेजे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 44627 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 04 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 04 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 12 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 112 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीओ विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, खण्ड विकास अधिकारी और सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।