प्रदेश में 287 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 287 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 1614 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 07, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06 और उत्तरकाशी में 08 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 61 हजार 153 हो गई है। इनमें से तीन लाख 15 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5277 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6909 लोगों की जान जा चुकी है। जिलाधिकारी देहरादून डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 93 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110096 हो गयी है, जिनमें कुल 105870 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 236 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 3909 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 35 एवं एसडीआरएफ द्वारा 05 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 32 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 62168 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 04 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 81 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 85 हजार तथा अब तक कुल 23.98 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।