प्रदेश में 546 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 13 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 546 नए मामले सामने आए, वहीं, कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई। 2717 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 24439 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले। वहीं, मंगलवार को देहरादून में 10, नैनीताल में एक और पौड़ी में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के 28 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को जहां प्रदेश में ब्लैक फंगस के 304 मामले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या 332 पहुंच गई। ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार को 38 हजार 993 लोगों को वैक्सीन दी गई। अब तक 24 लाख 22 हजार 461 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि छह लाख 89 हजार 421 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में तीन लाख 73 हजार 762 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
जिले में 20.50 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया जा चुका
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 136 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 109795 हो गयी है, जिनमें कुल 105014 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 855 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 4935 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 31 एवं एसडीआरएफ द्वारा 13 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 42 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 57472 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 09 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 74 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 1.15 लाख तथा अब तक कुल 20.50 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।