वाचस्पति मैठाणी संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू

देहरादून। डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रति योगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। स्मृति मंच प्रति वर्ष डॉ वाचस्पति मैठाणी की जयंती पर ऑनलाइन प्रति योगिताओं का आयोजन करता है। डा. मैठाणी की 72वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार प्रसार को व छात्रों की प्रतिभा विकास के लिए ये ऑनलाइन प्रतियोगिता की जा रही है। जिसमें गीता श्लोक गान, संस्कृत गीत प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का अपना दो से चार मिनट का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में 22 अगस्त तक देना होगा। प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने का भी मौका दिया जाएगा। जिसमें एक से 25 तक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रति भाग कर सकते हैं। जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अगस्त है, साथ ही परीक्षा भी 27 अगस्त को ही आयोजित की जाएगी। 28 अगस्त को स्व. डा. वाचस्पति मैठाणी की 72 वीं जयंती पर विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष डा. मैठाणी की 72वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संस्कृति की रक्षा एवं छात्र-छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु “डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गीता श्लोकगान एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रति भाग करेंगे। प्रतिभागी को किसी एक प्रतियोगिता में अपना परिचय सहित संस्कृत गान का न्यूनतम 2 मिनट व अधिकतम 4 मिनट का वीडियो सदंुर, आकर्षक रूप में व्हाट्सएप ग्रपु में 22 अगस्त तक प्रेषित करना होगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने का भी मौका दिया जाएगा। जिसमें 1 से 25 अंक तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी को फेसबुक पेज पर अपलोड की गई वीडियो को 26 अगस्त तक अधिक से अधिक दर्शक संख्या, लाइक, शेयर व कमेंट संख्या बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए।