उत्तराखण्ड

राज्य स्थापना दिवस पर लखपति दीदी समूहों का सम्मान

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। परिवहन, समाज कल्याण व जनपद के प्रभारी मंत्री चंदनराम दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने लखपति दीदी के समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहायताराशि के चेक व भवन की चाबी प्रतीक स्वरूप भेंट की।
शहर के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री चंदनराम दास ने राज्य आंदोलन के शहीदों ने नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया। कहा कि प्रदेश सरकार आज शहीदों के सपनों के अनुसार ही राज्य का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों और निर्धनों के लिए कई कल्याण कारी योजनाओं का श्रीगणेश किया है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 5-5 हजार की सहायताराशि के चेक प्रदान किये। साथ ही लखपति दीदी योजना के तहत पौड़ी, पाबौ, कोट और थलीसैंण ब्लाक के 20 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। बताया कि जिले में 3 हजार एसएचजी को योजना से आच्छादित किया गया है। इस दौरान मंत्री ने भीमराव आंबेडकर भवन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री ने उद्यान, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक राजकुमार पोरी, डीएम डा.आशीष चौहान, सीडीओ अपूर्वा पांडे आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button